मथुराः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर आज मथुरा पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की हैं. दोपहर 12:00 बजे डिप्टी सीएम वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना दर्शन भी करेंगे. गोकुल की रमणरेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में आशीर्वाद लेते नजर आएंगे. डिप्टी सीएम दोपहर 2:00 बजे बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी के पदाधिकारी और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मथुरा पहुंच रहे हैं, दोपहर 12:00 बजे वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद उनका काफिला महावन क्षेत्र गोकुल रमणरेती गुण शरणानंद महाराज की आश्रम पहुंचेगा. करीब एक घंटे तक महाराज के आश्रम में डिप्टी सीएम रहेंगे.