उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा दौरे पर आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बांके बिहारी का लेंगे आशीर्वाद - मथुरा खबर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की हैं. दोपहर 12:00 बजे डिप्टी सीएम वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना दर्शन भी करेंगे. साथ ही गोकुल की रमणरेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में आशीर्वाद लेंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jul 26, 2021, 10:27 AM IST

मथुराः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर आज मथुरा पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की हैं. दोपहर 12:00 बजे डिप्टी सीएम वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना दर्शन भी करेंगे. गोकुल की रमणरेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में आशीर्वाद लेते नजर आएंगे. डिप्टी सीएम दोपहर 2:00 बजे बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी के पदाधिकारी और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मथुरा पहुंच रहे हैं, दोपहर 12:00 बजे वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद उनका काफिला महावन क्षेत्र गोकुल रमणरेती गुण शरणानंद महाराज की आश्रम पहुंचेगा. करीब एक घंटे तक महाराज के आश्रम में डिप्टी सीएम रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: जांबाजों की कहानी रिटायर्ड मेजर आशीष चतुर्वेदी की जुबानी

दोपहर 2:00 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मीटिंग खत्म होने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ संवाद भी करेंगे. दोपहर 3:00 बजे बाद जनपद में हो रहे विकास कार्य का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. डिप्टी सीएम दोपहर 3:50 पर सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया सोमवार को डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएंगे. दो स्थानों पर डिप्टी सीएम का आगमन है पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संवाद करेंगे सभी तैयारियां पूरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details