मथुरा: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वृंदावन पहुंचे. वह यहां विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए आए थे. उन्होंने विजय कौशल महाराज के आश्रम में जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
डिप्टी सीएम बोले- विकास के सारे काम मथुरा की जमीन पर दिखेंगे
यूपी के मथुरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विकास कार्यों की समीक्षा रविवार को की. इस दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों को तेज गति से करने के निर्देश दिए. उन्होंने विश्वास दिलाया कि मथुरा की जमीन पर हर विकास कार्य दिखेंगे.
डिप्टी सीएम ने की समीक्षा बैठक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे वृंदावन
- जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वृंदावन पहुंचे.
- यहां पहुंचकर उन्होंने विजय कौशल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया.
- बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
- डिप्टी सीएम मौर्य ने फरवरी में प्रस्तावित लखनऊ में होने जा रही एक बैठक के विषय में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की.
बृज में चौमुखी विकास कार्य हों. इसके लिए मुख्यमंत्री की मंशा है विकास तेज गति से किया जाना चाहिए. उसी की समीक्षा बैठक करने के लिए मथुरा पहुंचा हूं और विजय कौशल महाराज का भी आशीर्वाद लिया है.
-केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम