उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम ने की बैठक, कहा- हैदराबाद मामले के दोषियों पर होगी कार्रवाई - मथुरा में उप मुख्यमंत्री ने की बैठक

यूपी के मथुरा में गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचे. दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

etv bharat
बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम

By

Published : Dec 5, 2019, 3:15 PM IST

मथुरा: गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहले वृंदावन पहुंचे. उसके बाद डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए मथुरा के लिए रवाना हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने हैदराबाद दुष्कर्म मामले पर कहा है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम.

वृंदावन पहुंचे डिप्टी सीएम
मथुरा के अक्षय पात्र में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे, जहां डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इसके बाद डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने हैदराबाद दुष्कर्म पर कहा कि बहुत ही दुखद घटना घटी है. हर बेटी की सुरक्षा हमारी सरकार की जिम्मेदारी है और ऐसी घटना करने वालों को कठोर से कठोर सजा दी जाएगी.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं मुजफ्फरनगर में मिड डे मील के खाने में चूहा निकलने के बाद 9 बच्चे बीमार हो जाते हैं. इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरी जानकारी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

जनता के लिए सरकार कर रही काम
केंद्र सरकार का बखान करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार जनता के लिए काम कर रही है. जनता के आशीर्वाद से सत्ता में रहने का मौका मिला है. राहुल गांधी बिना सोचे समझे कभी किसी के बारे में भी बोल देते हैं इसीलिए जनता राहुल गांधी को नकार चुकी है.

नीरव मोदी पर हो रही कार्रवाई
बैंकों का पैसा लेकर भागे कारोबारी नीरव मोदी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह के मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अभी तो नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया गया है. आगे और कार्रवाई की जाएगी. कोई भी आरोपी बच नहीं पाएंगे.

इसे भी पढ़ें:- यमुना नदी की सफाई पर राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का बयान, कहा-धीरे-धीरे सब अच्छा होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details