मथुरा दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, करोड़ों की मिलेगी सौगात
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक दिन के दौरे पर मथुरा पहुंचेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम जनपद को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे-.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे मथुरा.
मथुरा:प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक दिन के दौरे पर मथुरा पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम के हेलीकाप्टर के लिये हेलीपैड बनाया था, लेकिन कल देर रात से हो रही बारिश के चलते हेलीपैड पर पानी भर गया. जिसके चलते डिप्टी सीएम का हेलीपैड अब वेटरनरी विश्वविद्यालय परिसर में बनाया गया है.
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रविवार को मथुरा दौरा.
- दोपहर 1 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्य की समीक्षा बैठक करेंगे.
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनपद में 5 करोड़ 38 लाख रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
- डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
- जिला प्रशासन ने डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया था.
- कल देर रात से हो रही बारिश के चलते पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पानी भर चुका है.
- अब डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर वेटरनरी विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेगा.