उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, व्यापारी खुलकर करें व्यापार - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज

मथुरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak in mathura) ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे खुलकर व्यापार करें. उन्हें किसी से डरने की जरुरत नहीं है.

etv bharat
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

By

Published : Sep 17, 2022, 6:46 PM IST

मथुरा: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को मथुरा (Deputy CM Brijesh Pathak in mathura) पहुंचे. यहां वे व्यापारी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक और व्यापारी समागम के कार्यक्रम (vyapari samagam program in mathura) में शामिल हुए. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि व्यपारी प्रदेश में खुलकर व्यापार करें. केंद्र और प्रदेश सरकार व्यापारियों के साथ है. प्रदेश अब भय मुक्त है. गुंडे माफिया सलाखों के पीछे हैं.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti 2022) है और आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) का भी जन्मदिन है, जिसे हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

इसी कड़ी में व्यपारियों ने समागम कार्यक्रम मथुरा में रखा है. मैं व्यापारियों को विश्वास दिलाना चाहूंगा कि वह प्रदेश में खुलकर व्यापार करें. अब किसी तरह का कोई भय नहीं है. गुंडा माफिया सलाखों के पीछे हैं. सरकार व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

यह भी पढ़ें:पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को डिप्टी CM ब्रजेश पाठक समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details