उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे ने थामी यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार, घरों में दुबके लोग - तापमान में गिरावट

सड़कों पर कोहरे की चादर बिछी हुई है, जिसके कारण लोगों को सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.

सड़कों पर छाया घना कोहरा.

By

Published : Feb 3, 2019, 2:21 PM IST

मथुरा : शनिवार को मौसम ने पश्चिमी यूपी में अचानक करवट ली. मौसम के बदलते मिजाज के बाद सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई. अचानक से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज ने लोगों की हड्डियों तक को कंपा दिया. है. सबसे तेज रफ्तार वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है.

ठंड इतनी अधिक है कि लोगों के हाड़ कांपे हुए हैं. घरों से निकलने में लोग झिझक रहे हैं. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. कोहरे के साथ ठंडी हवाओं की तेजी और गिरते तापमान से कंपकंपी बढ़ गई है. रविवार सुबह से ही ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी रहा. ठंडी हवाओं से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बाइक पर चलने वाले लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं. पार्क में घूमने वालों की संख्या घट गई है.

सड़कों पर छाया घना कोहरा.

मौसम के बदलते हुए मिजाज से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. किसी भी काम के लिए घर से निकलते वक्त लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर कोहरे की चादर बिछी हुई है, जिसके कारण लोगों को सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. किसान भी परेशान हैं. यह ठंड कुछ फसलों को फायदा पहुंचाएगी तो वहीं कुछ फसलों को नुकसान भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details