उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने को रोकने की उठी मांग, संतों ने दिया डीएम को ज्ञापन - मथुरा खबर

श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने को रोकने की मांग लेकर ब्रज के संतों द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया. ज्ञापन में ब्रज के संतों ने मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने की प्रक्रिया को बंद कराया जाए.

शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने को रोकने की उठी मांग
शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने को रोकने की उठी मांग

By

Published : Nov 24, 2021, 11:19 AM IST

मथुरा: जिले में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामला एक बार फिर गरमाने लगा है. शाही ईदगाह मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग 1 दिन में पांच टाइम की नमाज अदा कर रहे हैं. जिसको लेकर वृंदावन के साधु संत और अधिवक्ताओं में आक्रोश है. नमाज बंद कराने को लेकर साधु संतों ने डीएम के नाम का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है. संतों ने कहा है कि तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने की प्रक्रिया को बंद कराया जाए.

साधु संतों में आक्रोश
मंगलवार को दर्जनों साधु-संतों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर के शाही ईदगाह मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग एक दिन में पांच टाइम की नमाज अदा कर रहे हैं, जो कि पूर्व में कभी नहीं होता था. इस प्रक्रिया को तत्काल संज्ञान में लेकर बंद कराया जाए, नहीं तो साधु संत और कृष्ण भक्त आंदोलन करेंगे.

शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने को रोकने की उठी मांग

श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर 13.37 एकड़ में बना हुआ है. 11 एकड़ में श्री कृष्ण जन्मभूमि लीला मंच, भागवत भवन और 2.37 एकड़ में शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है. श्री कृष्ण जन्मस्थान जो कटरा केशव देव मंदिर की जगह बना हुआ है. कोर्ट में दाखिल सभी प्रार्थना पत्र में यह मांग की जा रही है. पूरी जमीन भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि को वापस की जाए.

चार प्रतिवादी पक्ष
कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री ने पिछले साल 25 सितंबर को जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर न्यायालय में पिटीशन दाखिल की थी. जिसमें चार प्रतिवादी पक्ष बनाए गए. शाही ईदगाह कमेटी, सुन्नी वक्फ बोर्ड, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान और श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट को प्रतिवादी पक्ष बनाया गया है.

श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर कई याचिकाएं कोर्ट में विचाराधीन
पिछले साल श्री कृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन और जिला जज की कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जबकि वर्तमान में सभी याचिकाएं न्यायालय में विचाराधीन है. समय-समय पर वादी पक्ष प्रतिवादी न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखते नजर आते हैं.

इसे भी पढ़ें-श्री कृष्ण जन्मभूमि मामला: नए प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश


वृंदावन के संतों ने बताया कि आज उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद में मुस्लिमों द्वारा एक दिन में पांच टाइम की नमाज अदा की जा रही है. जो कि गलत है इस मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल बंद करने का आदेश दिए जाएं.

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक को लेकर न्यायालय में कई मामले अभी विचाराधीन है. साधु संत और अधिवक्ताओं द्वारा एक प्रार्थना पत्र समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिसमें कहा गया है कि शाही ईदगाह मस्जिद में मुस्लिमों द्वारा एक दिन में पांच टाइम की नमाज अदा की जा रही है, जो कि पूर्व में कभी नहीं की गई. नवाज बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details