मथुराःडॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ ने अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी नवनीत चहल को ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति क्रमांक 27 पर दर्ज जाति धनगड़ कि कुछ स्वार्थी, अपराधी, जाती माफिया लोग मन मुताबिक समीक्षा कर रहे हैं. शासन-प्रशासन पर दबाव बनाकर धनगर लिखवा कर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र ले चुके हैं. जबकि ये लोग अन्य पिछड़े वर्ग की सूची क्रमांक-19 पर दर्ज पाल, बघेल, गडरिया जाति के व्यक्ति हैं.
धनगर लिखवाकर लिया गया अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्रः डॉ अंबेडकर अधिवक्ता संघ
मथुरा में डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति क्रमांक 27 पर दर्ज जाति धनगड़ कि कुछ स्वार्थी, अपराधी, जाती माफिया लोग मन मुताबिक समीक्षा कर रहे हैं.
संविधान का किया जा रहा उल्लंघन
डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ के प्रदेश संयोजक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के साईं टेशन के आधार पर 19 अप्रैल 2019 को स्टे ऑर्डर है. इसके बावजूद मांट तहसीलदार ने दो सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं. महावन तहसीलदार ने 50 सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं. जिसे लेकरडॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ ने रिट दायर की थी, कि यह लोग संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. ये पाल, बघेल, गडरिया बैकवर्ड जाति के हैं . लेकिन असंवैधानिक तरीके से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र ले रहे हैं. जो इलीगल है. डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.