मथुरा: श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने दीपदान किया. मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दीपदान किया और मंदिर परिसर में 5,101 दीपों से दीपदान किया गया.
5,101 दीपों के साथ जगमगाई कान्हा की जन्मस्थली - मथुरा समाचार
पूरे देश में दीपावली की धूम है. कृष्ण की नगरी मथुरा के मंदिर को पूरी तरह दुल्हन की तरह सजाया गया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि को 5,101 दीपों के साथ सजाया गया है.
5,101 दीपों के साजगमगाई कान्हा की जन्मस्थली.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गर्भ गृह में दीपदान किया गया. श्रद्धालुओं ने कहा मथुरा आकर बहुत अच्छा लग रहा है. दिवाली पर मंदिर परिसर में दीपदान करने का एक अच्छा सौभाग्य मिला है. मंदिर परिसर पूरी तरह से सजाया गया है.