मथुरा:जनपद के नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह तड़के स्विफ्ट डिजायर कार के नीचे 25 वर्षीय युवक का शव फंस गया था. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त बुधवार को सुबह परिजनों द्वारा की गई. पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त के रूप में बताया युवक रिजपाल इटावा का रहने वाला था. सोमवार को दिल्ली से इटावा के लिए निकला था. यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित ढाबे पर खाना खाने के बाद इटावा की बस छूट गई थी. जिस दौरान यह सड़क हादसा हुआ था.
दरअसल, मथुरा के नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी. इससे बाइक सवार बीच सड़क पर गिर गिया था. इसके बाद वह सड़क से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया था. जिसने शव को करीब 11 किलोमीटर तक घसीटा था. इस दौरान जब कार माट टोल प्लाजा पहुंची, तो वहां सुरक्षाकर्मियों की नजर कार के नीचे फंसे शव पर पड़ी थी. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार के नीचे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था.