मथुरा:जनपद में मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत पर परिजनों ने शनिवार को कोतवाली थाने पर हंगामा किया. नाराज परिजनों ने मृतक के शव को नगर कोतवाली पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
क्षेत्र अधिकारी नगर अभिषेक तिवारी ने बताया कि थाना कोतवाली के अंतर्गत दिनांक 13 तारीख को दो पक्षों के बीच मारपीट की बात संज्ञान में आई थी. इसके बाद पीड़ित का मेडिकल कराया गया था. उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने आगरा रेफर कर दिया, जहां, जहां शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई है. इसी बात से क्षुब्ध होकर परिजनों द्वारा शव को यहां लाया गया था. इस मामले में तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें:मथुरा: मां ने दो नाबालिग बेटों को बेचा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज