मथुरा: जिले के नगला रामपाल गांव के नजदीक बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से सोमवार को 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय है. मृतक परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. घटना जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र की है.
बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
मथुरा जिले में बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार गोपाल खेत शौच के लिए जा रहा था. उसी दौरान काफी नीचे लगे बिजली ट्रांसफार्मर में उसका हाथ लग गया और वह करंट की चपेट में गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी पर ग्रामीणों ने बिजली की सप्लाई बंद कराई और पुलिस को सूचना दी.
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप
ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण इतना नीचे ट्रांसफार्मर लगाया गया है. अगर ट्रांसफार्मर ऊपर लगा होता, तो आज यह घटना नहीं होती. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाए हुए बिजली विभाग पर मुकदमा दर्ज कराया है.