उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर देहज हत्या का आरोप - death of married women

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 28 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों का आरोप है कि दहेज की मांग नहीं पूरी होने पर मृतका के ससुराल वालों ने जहर खिलाकर मार डाला. मायके वालों की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत.

By

Published : Aug 17, 2019, 7:14 PM IST

मथुराः मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव नगला झींगा की रहने वाली विवाहिता 28 वर्षीय सर्वेश को तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत.


दरअसल मृतका सर्वेश की शादी छह वर्ष पूर्व बलदेव थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मनोज से हुई थी. बीते दिन मृतका की तबीयत खराब होने की बात कह कर मायके वालों को बुलाया गया था. दोनों तरफ के लोग इलाज कराने अस्पताल ले गए थे जहां सर्वेश की मौत हो गई.


वहीं मृतका के मायके वालों का कहना है कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही मनोज और उसके परिजन दहेज की मांग करते रहते थे. आए दिन सर्वेश के साथ मारपीट भी करते थे. जिसकी कई बार पंचायत भी हो चुकी थी. लेकिन हर बार समझौते के बाद उसे ससुराल भेज देते थे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग न पूरी होने के कारण सर्वेश को जहर देकर उसकी हत्या कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः- मथुरा: बेटी का रिश्ता तय करने गए पिता की सड़क हादसे में मौत

मृतका सर्वेश की शादी छह वर्ष पूर्व धूमधाम से बलदेव थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मनोज से हुई थी. काफी दिनों से कुछ पैसे के लेन-देन की बात चल रही थी. अब जहर देने की बात सामने आ रही है. गांव वाले जैसा चाहेंगे हम वैसा करेंगे.
-चंद्रपाल सिंह, ग्राम प्रधान, मगोर्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details