मथुराः मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव नगला झींगा की रहने वाली विवाहिता 28 वर्षीय सर्वेश को तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत.
दरअसल मृतका सर्वेश की शादी छह वर्ष पूर्व बलदेव थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मनोज से हुई थी. बीते दिन मृतका की तबीयत खराब होने की बात कह कर मायके वालों को बुलाया गया था. दोनों तरफ के लोग इलाज कराने अस्पताल ले गए थे जहां सर्वेश की मौत हो गई.
वहीं मृतका के मायके वालों का कहना है कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही मनोज और उसके परिजन दहेज की मांग करते रहते थे. आए दिन सर्वेश के साथ मारपीट भी करते थे. जिसकी कई बार पंचायत भी हो चुकी थी. लेकिन हर बार समझौते के बाद उसे ससुराल भेज देते थे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग न पूरी होने के कारण सर्वेश को जहर देकर उसकी हत्या कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः- मथुरा: बेटी का रिश्ता तय करने गए पिता की सड़क हादसे में मौत
मृतका सर्वेश की शादी छह वर्ष पूर्व धूमधाम से बलदेव थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मनोज से हुई थी. काफी दिनों से कुछ पैसे के लेन-देन की बात चल रही थी. अब जहर देने की बात सामने आ रही है. गांव वाले जैसा चाहेंगे हम वैसा करेंगे.
-चंद्रपाल सिंह, ग्राम प्रधान, मगोर्रा