मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तेहरा का रहने वाला 33 वर्षीय बल्ले मजदूरी का कार्य करता था, रोजाना की तरह मजदूरी करने के लिये धर्मशाला गया हुआ था. जहां देर शाम मैनेजर ने उससे छत पर टीन रखने के लिए कह दिया. जैसे ही वह छत पर टीन रखने के लिए गया, बारिश के कारण छत गीली होने से उसका पैर फिसल गया और वो छत से नीचे गिर गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मथुरा: छत से गिरकर मजदूर की मौत - मथुरा की खबर
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के तेहरा गांव के रहने वाले 33 वर्षीय मजदूर की काम करने के दौरान मौत हो गई. मजदूरी कर रहे युवक का अचानक पैर फिसलने से वह छत से नीचे आ गिरा. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
![मथुरा: छत से गिरकर मजदूर की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3764378-thumbnail-3x2-mathura---copy.jpg)
छत से गिरकर मजदूर की मौत
मजदूरी कर रहे युवक की मौत.
क्या है पूरा मामला
- रोजाना की तरह बल्ले मजदूरी का काम करने के लिए गया था.
- बारिश होने के कारण धर्मशाला की छत गीली थी.
- वहीं बल्ले टीन रखने के लिए छत पर गया था.
- तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया.
- आनन-फानन में अन्य मजदूरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां उपचार के दौरान बल्ले की मौत हो गई.