मथुरा:जनपद के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमणरेती के नजदीक उस समय हड़कंप मच गया, जब गाजियाबाद से मथुरा वृंदावन महिला श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए आए कार चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कार चालक का शव कार के अंदर ही पड़ा मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
महिला श्रद्धालुओं को वृंदावन दर्शन कराने आए कार चालक की मौत, जानिए क्या है मामला... - mathura crime news
गाजियाबाद से मथुरा वृंदावन महिला श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के आए कार चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें:फ्लोरीकल्चर मिशन से महकी स्कूलों की बगिया, जानें कैसे
मृतक के परिजनों के मुताबिक शनिवार को पिंटू अपनी कार से 4 महिला श्रद्धालुओं को वृंदावन के दर्शन कराने के लिए मथुरा आया था. रविवार को पिंटू महिला श्रद्धालुओं को होली खिलाने के लिए रमणरेती ले गया. लेकिन जब महिलाएं होली खेलकर वापस लौटील तो पिंटू कार सहिता वहां से गायब मिला. इसके बाद महिलाओं द्वारा काफी तलाशने के बाद कुछ ही दूरी पर पिंटू की कार मिली. कार के अंदर पिंटू मृत अवस्था में मिला. घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप