मथुराः रिफाइनरी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कट कर मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से मथुरा से आगरा जा रहे थे. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड फौजी की ट्रेन से कटकर मौत - रिफाइनरी थाना क्षेत्र
संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से एक रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. यह हादसा उस समय उस हुआ, जब वह किसी काम से मथुरा से आगरा जा रहे थे.
मृतक रिटायर्ड फौजी.
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत:
- रिफाइनरी थाना क्षेत्र में 45 साल के रिटायर्ड फौजी धर्मपाल सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.
- वर्तमान में डीएससी में हवलदार के पद पर कार्य कर रहे थे.
- रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
- जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
- वह बलदेव थाना क्षेत्र के नया बांस गांव के रहने वाले थे.
- वर्तमान में वह डीएससी में हवलदार पद पर कार्य कर रहे थे.