मथुरा: राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय बंदी कपिल की इलाज के दौरान मौत हो गई. राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह के अधीक्षक हरीश चंद्र वर्मा के अनुसार किशोर 3 महीने पहले यहां लाया गया था. उसे सांस की बीमारी थी. उन्होंने बताया कि जब से यह किशोर यहां लाया गया था तब से ही इसकी तबीयत खराब चल रही थी. कई बार उसका उपचार जिला अस्पताल मथुरा में कराया गया था. बुधवार दोपहर को भी उसकी तबीयत खराब हुई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मथुरा के राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह में संदिग्ध परिस्थितियों में बंदी की मौत - mathura state juvenile home
यूपी के मथुरा स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह में 17 वर्षीय बंदी की मौत हो गई. किशोर गृह के अधीक्षक ने बताया कि किशोर को सांस संबंधित बीमारी थी और उसका इलाज चल रहा था.
राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह
हरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि किशोर अस्थमा का मरीज था. यह किशोर धारा 396, 120ipc, 325 sc st act के तहत यहां लाया गया था. तीन माह से बंद 17 वर्षीय किशोर की मौत के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस द्वारा मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.