मथुरा:कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डैंपियर नगर स्थित एसबीआई बैंक में उस समय हड़कंप मच गया, जब 45 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की अचानक से गोली लगने से मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुरक्षा गार्ड जिस समय समय कंप्यूटर पर काम कर उठा है, तभी अचानक से चली गोली सीधे जाकर सिक्योरिटी गार्ड को लगी.
दरअसल बैंक में सुरक्षा गार्ड राजन सिंह कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहे थे. इस दौरान जैसे ही वह काम करते हुए कंप्यूटर के नजदीक से उठे तो अचानक से उनकी डबल बैरल बंदूक से चली गोली उन्हें लग गई, जिसके कारण राजन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बैंक पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.