उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में मौत LIVE, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान - कोतवाली थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौत का लाइव वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया. इस दौरान मौत की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

etv bharat
मथुरा से मौत का लाइव वीडियो.

By

Published : Nov 29, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 11:10 AM IST

मथुरा:कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डैंपियर नगर स्थित एसबीआई बैंक में उस समय हड़कंप मच गया, जब 45 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की अचानक से गोली लगने से मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुरक्षा गार्ड जिस समय समय कंप्यूटर पर काम कर उठा है, तभी अचानक से चली गोली सीधे जाकर सिक्योरिटी गार्ड को लगी.

सुरक्षा गार्ड की गोली लगने से हुई मौत.

दरअसल बैंक में सुरक्षा गार्ड राजन सिंह कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहे थे. इस दौरान जैसे ही वह काम करते हुए कंप्यूटर के नजदीक से उठे तो अचानक से उनकी डबल बैरल बंदूक से चली गोली उन्हें लग गई, जिसके कारण राजन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बैंक पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें: मथुराः भक्तिवेदांत मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री, श्रद्धालुओं को किया संबोधित

एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून को ही राजन सिंह ने बैंक में सुरक्षा गार्ड के तौर पर ड्यूटी ज्वॉइन की थी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि गलतीवश ही गोली लगने से सुरक्षा गार्ड की मौत हुई है, बाकी पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 30, 2019, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details