मथुरा: जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अपराधी खुलेआम पुलिस को खुली चुनौती देकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला. यहां विशनगंज का रहने वाला 20 वर्षीय सोनू जोकि गोताखोर का कार्य करता था, सोमवार की सुबह उसका शव गांव के ही पास एक गुलाब के खेत से बरामद हुआ.
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. खेत के पास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी. स्थानीय लोगोंं से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.