उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोताखोर की हत्या कर गुलाब के खेत में फेंका शव - hindi news

मथुरा में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी एक युवक का शव गुलाब के खेत से बरामद किया गया.

गोताखोर की हत्या
गोताखोर की हत्या

By

Published : Nov 8, 2021, 7:28 PM IST

मथुरा: जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अपराधी खुलेआम पुलिस को खुली चुनौती देकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला. यहां विशनगंज का रहने वाला 20 वर्षीय सोनू जोकि गोताखोर का कार्य करता था, सोमवार की सुबह उसका शव गांव के ही पास एक गुलाब के खेत से बरामद हुआ.

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. खेत के पास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी. स्थानीय लोगोंं से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ेःयमुना एक्सप्रेस वे पर बस-कार में जोरदार टक्कर, 5 की मौत 1 घायल

सीओ सदर राम मोहन शर्मा ने बताया कि सोनू नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. सोनू की हत्या कैसे हुई है इसके लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सोनू के शव के पास से ताश के पत्ते, इंजेक्शन, इसमेक जैसी चीजें मिली हुई हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है, जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details