मथुरा: सुरीर के रहने वाले नाहर सिंह का पेड़ पर लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारा. परिजनों ने उसके ताऊ के लड़के पर हत्या कर नाहर सिंह के शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 40 वर्षीय नाहर सिंह सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरीर कस्बे का रहने वाला था. वह शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गया. जब परिजनों ने खोजबीन की तो घर से कुछ दूरी पर नाहर सिंह का शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला. शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.