मथुरा:जिले केराया थाना के अंतर्गत दखनी गांव की रहने वाली 27 वर्षीय काजल की यमुना नदी में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. क्षेत्रीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला का शव यमुना नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने महिला के ससुरालवालों पर अपहरण कर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है .परिजनों का आरोप है कि दो वर्ष से महिला का उसके ससुरालवालों से विवाद चल रहा था. ससुरालवालों ने ही अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है.
जानें क्या है पूरा मामला
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अहिल्यागंज में यमुना किनारे एक महिला का पर्स, मोबाइल, आधारकार्ड, चप्पल आदि सामान को देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सोमवार सुबह एक बार फिर यमुना में महिला की तलाश की तो उसका शव बिरला मंदिर के समीप यमुना में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आधारकार्ड आदि सामान के आधार पर महिला के पिता को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंच गए. जहां उन्होंने अपनी पुत्री के ससुरालीजनों पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है.