उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: यमुना में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - dead found in yamuna river

यूपी के मथुरा में पुलिस ने यमुना नदी में से एक महिला का शव बरामद किया है. मृतक महिला के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

महिला का शव बरामद
महिला का शव बरामद

By

Published : May 3, 2021, 10:32 PM IST

मथुरा:जिले केराया थाना के अंतर्गत दखनी गांव की रहने वाली 27 वर्षीय काजल की यमुना नदी में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. क्षेत्रीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला का शव यमुना नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने महिला के ससुरालवालों पर अपहरण कर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है .परिजनों का आरोप है कि दो वर्ष से महिला का उसके ससुरालवालों से विवाद चल रहा था. ससुरालवालों ने ही अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है.

जानें क्या है पूरा मामला
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अहिल्यागंज में यमुना किनारे एक महिला का पर्स, मोबाइल, आधारकार्ड, चप्पल आदि सामान को देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सोमवार सुबह एक बार फिर यमुना में महिला की तलाश की तो उसका शव बिरला मंदिर के समीप यमुना में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आधारकार्ड आदि सामान के आधार पर महिला के पिता को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंच गए. जहां उन्होंने अपनी पुत्री के ससुरालीजनों पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है.

परिजनों के अनुसार उनकी पुत्री मोना उर्फ काजल की शादी थाना सुरीर के मेंहदीपुर में हुई थी. ससुरालीजनों से विवाद के बाद वह करीब 2 साल से मायके में रह रही थी और एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी. रविवार सुबह वह घर से अस्पताल जाने के लिए निकली थी. लेकिन, वह शाम तक घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता हुई. जब उन्होंने काजल के फोन पर संपर्क किया तो उसका फोन नहीं उठा. कुछ समय बाद पुलिस ने घटना की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें-यूपी 4 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना

ABOUT THE AUTHOR

...view details