मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध रणजी के बड़ा बगीचा स्थित वेंकटेश मंदिर छोटा खटला के महंत की पत्नी का मंदिर में बने 40 फीट गहरे कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया. बुधवार को शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, महंत की पत्नी मंगलवार सुबह गायब हो गई थी. काफी तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका था. बुधवार शाम परिजनों को जानकारी मिली कि मंदिर में बने हुए कुए में कुछ पड़ा हुआ है. देखा गया तो वह महंत की पत्नी का शव था.
क्या है पूरा मामला
वृंदावन थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध रंगजी के बड़ा बगीचा स्थित वेंकटेश मन्दिर छोटा खटला के महंत नारायनपरपन्नाचार्य उर्फ नवीन की पत्नी वैजयंती शर्मा (32) मंगलवार की सुबह घर से कही चली गयी थी. महंत ने पत्नी की तलाश शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार की शाम महंत खोजते समय मन्दिर के कुंआ घर पहुंचे, तो पत्नी का शव करीब 40 फीट गहरे कुंए में पड़ा दिखाई दिया. महंत ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
इसे भी पढ़े-सुलतानपुर डबल मर्डर केस: परिजनों ने किया मां-बेटी के अंतिम संस्कार से इनकार