मथुराःजिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में 16 अप्रैल को यमुना में डूबे युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया. इस हादसे में युवक की पत्नी और बेटा भी नदी में डूबे थे लेकिन उन्हें स्थानीय लोगों ने बचा लिया था. युवक की तलाश की जा रही थी. रविवार शाम पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया.
ये है पूरा मामला
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरपुरा के रहने वाले 31 वर्षीय देवाशीष अपनी पत्नी वंदना (27 वर्ष) और पुत्र टिंकू (5 वर्ष) के साथ 16 अप्रैल की दोपहर श्याम कुटी खादर के नजदीक यमुना किनारे यमुना पूजन करने के लिए गए हुए थे. इस दौरान अचानक से पूजा करते समय पत्नी वंदना और उनका पुत्र टिंकू यमुना नदी में गिर पड़े. दोनों को बचाने के लिए देवाशीष भी यमुना नदी में कूद पड़ा.