मथुराःजिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के धौली प्याऊ चौकी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे ग्राउंड में बनी एक कोठरी में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना बारीकी से जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा था कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के धौली प्याऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे का पुराना कंपाउंड है, जिसमें निर्माण चल रहा है. उसके एक नए निर्माण हुए कमरे में लगभग 17 से 18 साल की युवती का शव मिला है. प्राप्त जानकारी पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम यहां पर उपस्थित हैं. सर्वप्रथम अभी आइडेंटिफिकेशन का प्रयास किया जा रहा है, इसके साथ ही आईडेंटिफिकेशन व पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए मृत्यु का कारण पता किया जाएगा और साक्ष्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.