उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वार्डन ने फोन करने से किया मना...तो छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - हॉस्टल में मिला छात्रा का शव

मथुरा जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि वार्डन से प्रताड़ित होकर छात्रा ने आत्महत्या की है.

वार्डन ने फोन करने से किया मना...तो छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वार्डन ने फोन करने से किया मना...तो छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Oct 6, 2021, 8:54 PM IST

मथुरा : जिले में वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है, कि वार्डन के प्रताड़ित किए जाने से परेशान छात्रा ने यह कदम उठाया है. मामला मथुरा मार्ग स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल का है, जहां बुधवार को एक नर्सिंग की छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. फंदे से लटका मिला शव रश्मि का है.

मृतक छात्रा आगरा के दयालबाग की निवासी थी. वह मथुरा के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी. इस वर्ष वह नर्सिंग के द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. हॉस्टल के कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होने पर अस्पताल प्रशासन इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने छानबीन करने के बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए. छात्रा के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा के चाचा संजय सिंह ने बताया, कि रविवार को रश्मि ने अपनी दादी को फोन किया था. रश्मि ने अपनी दादी को फोन करके बताया था, कि अस्पताल की वार्डन उसे बहुत परेशान कर रही है. रश्मि ने फोन पर कहा था, कि हम लोग उसे अस्पताल से ले जाएं. उन्होंने बताया, कि कल हमारे पिताजी का श्राद्ध था इसलिए दादी नहीं आ पाईं थीं. आज दादी यहां आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही सूचना मिली कि रश्मि ने सुसाइड कर लिया है. वार्डन रश्मि को अपने घरवालों से फोन पर बात नहीं करने देती थी, जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गई और उसने यह कदम उठाया.

इस संबंध में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, कि मामला RK मिशन हॉस्पिटल के निवेदिता हॉस्टल का है. निवेदिता लड़कियों का हॉस्टल है, इसमें एक 20 वर्षीय बच्ची जो सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी. नर्सिंग और स्टाफ नर्सिंग का कोर्स कर रही थी, आज उसका शव अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. घटना की जांच डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है. छात्रा की मृत्यु का क्या कारण है और क्यों उसने फांसी लगाई है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. अस्पताल के स्टाफ से बात हुई है, हर पहलू की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट को मुरादाबाद में प्रशासन ने रोका

ABOUT THE AUTHOR

...view details