मथुरा:जिले केबलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहीराम रामगढ़ी की घटना है. 54 वर्षीय रामजीत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला. इस घटना के इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रामजीत 28 जून को एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. तभी से वह गांव में रुका हुआ था. गुरुवार सुबह गांव से करीब 1 किमी. दूर खेत में अधेड़ का शव पेड़ पर लटका मिला.
पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव
54 वर्षीय रामजीत महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रमपुर गांव का निवासी है. 28 जून को वह अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए बलदेव थाना क्षेत्र के सहीराम रामगढ़ी आया हुआ था. तभी से वह गांव में ही रुका हुआ था. गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूर खेत में नीम के पेड़ पर फंदे के सहारे रामजीत का शव लटकता मिला. रामजीत का शव देख गांव में हड़कंप मच गया.
मथुरा: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव
यूपी के मथुरा में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब ग्रामीण खेत में एकत्रित हो गए. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही साथ घटना की जांच में जुट गई है.
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने बताया कि अधेड़ रामजीत शराब का अधिक सेवन करता था. इसके चलते हो सकता है कि उसने किसी वजह से फांसी लगा ली हो. रामजीत 28 जून को अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए गया था. तभी से वह अपनी रिश्तेदारी में रुका हुआ था.