मथुराःजिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोष गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 26 वर्षीय व्यापारी का शव गांव के ही पास बंबे में पड़ा मिला. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. परिजनों के अनुसार व्यापारी रविवार देर शाम दुकान से अपने घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. सोमवार की सुबह गांव के ही पास बंबे में उसका शव पड़ा हुआ मिला. फिलहाल पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोष गांव के रहने वाले 26 वर्षीय विष्णुकांत शर्मा की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर में कॉस्मेटिक की दुकान है. रोजाना की तरह वह रविवार की देर शाम अपनी दुकान को बंद कर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे.
सुबह मिली सूचना
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका .सुबह परिजनों को सूचना मिली कि गांव के ही नजदीक बने बंबे मैं विष्णु कांत का शव पड़ा हुआ है. जानकारी लगते ही आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. वह शव विष्णु का ही था. इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ेंः शादी में हर्ष फायरिंग से रोकने पर युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
हत्या की आशंका
मृतक विष्णुकांत के बड़े भाई धीरज शर्मा ने बताया कि मेरे छोटे भाई की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर में कॉस्मेटिक की दुकान है. वह रोजाना की तरह शनिवार देर शाम को अपनी दुकान को बंद करके घर के लिए वापस आ रहा था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह घर के कुछ दूरी पर बंबे में उसका शव पड़ा हुआ मिला और उसकी मोटरसाइकिल भी उसके पास ही मिली. शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं. हमें ऐसा लगता है कि किसी के द्वारा उसकी हत्या की गई है.