उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: रेलवे लाइन के पास मिला शव, हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे लाइन के पास युवक का शव बरामद किया गया है. शव को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में भी ले लिया.

etv bharat
रेलवे लाइन के पास मिला शव

By

Published : Dec 10, 2019, 10:56 AM IST

मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र के नीम गांव में रेलवे लाइन के पास एक 23 वर्षीय युवक रोहित का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. शव को देख कर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया. कार्रवाई करते हुए एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया है.

रेलवे लाइन के पास मिला शव.

जानें क्या था मामला

  • रेलवे लाइन के पास युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
  • शव को देख लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी.
  • वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में भी ले लिया.

हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका-
सोमवार की दोपहर गोवर्धन थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो उसकी पहचान रोहित नाम के युवक के रूप में हुई.

लोगों ने शव देखकर किया खुलासा-
लोगों का कहना है कि रोहित नशे का आदी था. वह गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीम गांव के नजदीक रेलवे लाइन के पास अपने दोस्तों के साथ बैठकर नशे का सेवन कर रहा था. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में रोहित की मौत हो गई.

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका-
वहीं इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि उसके दोस्तों में किसी ने रोहित की हत्या की है. वह घर से अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी जिस पर पुलिस ने रोहित के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेलवे लाइन के पास 23 वर्षीय रोहित के युवक का शव मिला है. जो कि थाना गोवर्धन का रहने वाला था. उसका शव मिला है हम लोगों ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी. परिजनों द्वारा सूचना दी गई है कि वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ यहां नशा करने आया था. जिसमे हमने एक साथी को पकड़ भी लिया है.
वरुण कुमार, क्षेत्रधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details