मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के नंदू गढ़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान से 48 वर्षीय व्यक्ति का अधजला शव मिला. घटना की जानकारी तब हुई जब कई दिनों से रामनिवास गौतम घर से बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों को शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने मकान की खिड़की से झांक कर देखा तो रामनिवास का शव अधजली हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी.
बलदेव थाना क्षेत्र के नंदू गढ़ी गांव के रहने वाले 48 वर्षीय रामनिवास गौतम गांव में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी कि कुछ साल पहले ही मृत्यु हो गई थी और उनके बच्चे आगरा में रह रहे थे. तीन-चार दिनों से रामनिवास अपने घर से बाहर नहीं निकले.
घर में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस - crime news of mathura
यूपी के मथुरा में घर में अकेले रह रहे एक 48 साल के व्यक्ति का शव अधजली हालत में बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
आस-पास के लोगों को शक हुआ कि आखिर रामनिवास घर से बाहर क्यों नहीं निकल रहे हैं. इसके बाद उन्होंने मकान की खिड़की से झांक कर देखा तो रामनिवास का शव दिखाई पड़ा. लोगों ने आनन-फानन में रामनिवास के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर रामनिवास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि रामनिवास की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है पुलिस घटना की जांच कर रही है.