उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फांसी पर लटकता मिला शव - mathura news

मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है. पड़ोस में रहने वाली भाभी ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Mathura news
फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव.

By

Published : Aug 4, 2020, 7:37 PM IST

मथुरा: महावन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है. घटना की जानकारी तब मिली, जब सुबह युवक के बड़े भाई की पत्नी युवक के घर पर पहुंची. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक रवि के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच में जुट गई है.

महावन थाना क्षेत्र के कारव का निवासी रवि अपनी मां के साथ रहता था. रवि का बड़ा भाई प्रदीप गांव में ही उसके घर से कुछ दूरी पर रहता था. सोमवार को रवि की मां अपनी बेटी के यहां चली गई. मां के जाने के बाद रवि घर पर अकेला था. सुबह जब रवि के बड़े भाई प्रदीप की पत्नी उसके घर पर पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

रवि पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था. आनन-फानन में प्रदीप की पत्नी ने प्रदीप और अन्य परिजनों को घटना से अवगत कराया. परिजनों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से रवि के शव को नीचे उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था और न ही रवि की किसी से दुश्मनी थी. पता नहीं किस तरह से संदिग्ध परिस्थितियों में रवि की फांसी लगने से मौत हुई है. रवि की हत्या हुई है या रवि ने खुद आत्महत्या की है यह जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details