मथुराःजिले सदर बाजार थाना क्षेत्र में शादी के 9 महीने बाद बहू ससुराल से गहने और पैसे लेकर फरार हो गई. रेजिमेंटल बाजार की रहने वाले पीड़ित परिवार का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही दुल्हन ने प्रॉपर्टी में हिस्से की मांग की और ससुराल के मना करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगी. इसी दौरान नवबंर में घर से सारे गहने लेकर वो फरार हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद से ही वो केस दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं. बुधवार को पीड़त परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़िता रीता देवी ने बताया कि उनका परिवार सदर बाजार थाना के रेजिमेंटल बाजार में रहता है. कुछ माह पूर्व आगरा के रहने वाले कुछ लोग उसके बेटे हेमंत कुमार से शादी का रिश्ता लेकर आए थे. दोनों परिवारों में रिश्ता तय हो गया और आगरा की रहने वाली निशा राजपूत से 4 फरवरी को बेटे हेमंत की शादी हो गई.