उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर मे दर्शन समय-सीमा अवधि बढ़ी, जानिए टाइम शेड्यूल - बांके बिहारी मंदिर मे दर्शन का समय

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए दर्शन के समय में भी परिवर्तन किया गया है. अब दिन भर में मंदिर 11 घंटे खुलेंगे. ऐसे में श्रद्धालु ठाकुर जी के अतिरिक्त दर्शन कर सकेंगे.

etv bharat
बांके बिहारी मंदिर

By

Published : Nov 15, 2022, 3:33 PM IST

मथुराः वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर(Banke Bihari Temple) में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं हर रोज फेल हो जाती हैं, तो वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालु दम घुटने के कारण बीमार हो जाते हैं. न्यायालय सिविल जज ने मंदिर रिसीवर को दर्शन का समय अतिरिक्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अब दिन भर में मंदिर 11 घंटे खुलेंगे. ऐसे में श्रद्धालु ठाकुर जी के अतिरिक्त दर्शन कर सकेंगे.

आदेश

मंदिर में दर्शन का समय बढ़ा
विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यायालय सिविल जज ने मंदिर प्रशासन को समय सीमा अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. मंदिर शीतकालीन प्रातः 7:30 से दोपहर 1 बजे तक दर्शन होंगे और सांय काल 5:00 से रात्रि 10:30 तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. गर्मी में प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:30 दर्शन खुलेंगे और सांय काल मे 5:00 से रात्रि 10:30 तक दर्शन खुलेंगे. पहले दिन भर में श्रद्धालु 8:30 घंटे ही दर्शन कर पाते थे, लेकिन अब नई व्यवस्था को लेकर 11 घंटे श्रद्धालु दर्शन करेंगे.

प्रशासन की व्यवस्थाएं हो रही फेल
बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए हर रोज नए रिकॉर्ड टूटते ही जा रहे हैं. जिला प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं फेल होती हैं, तो वहीं खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ता है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए आस्था के साथ पहुंचते हैं, लेकिन जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं को देखकर कोसते हुए नजर भी आते हैं. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और बुलंदशहर से श्रद्धालु दर्शन की आस्था के लिए बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

मंदिर रिसीवर मुनीश कुमार ने बताया सिविल जज न्यायालय के आदेश पर बांके बिहारी मंदिर के समय में परिवर्तन किया गया है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओ की भीड़ को देखकर दर्शन का समय सुबह आधा घंटे अतिरिक्त और शाम को आधा घंटे अतिरिक्त कर दिया गया है. दिन भर में श्रद्धालु 11 घंटे दर्शन कर सकेंगे. दर्शन को लेकर मंदिर प्रशासन जिला प्रशासन व्यवस्थाएं कर रहा है.

पढ़ेंः कल सवा दो घंटे ही खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के पट, जानिए दर्शन का समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details