मथुराः वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर(Banke Bihari Temple) में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं हर रोज फेल हो जाती हैं, तो वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालु दम घुटने के कारण बीमार हो जाते हैं. न्यायालय सिविल जज ने मंदिर रिसीवर को दर्शन का समय अतिरिक्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अब दिन भर में मंदिर 11 घंटे खुलेंगे. ऐसे में श्रद्धालु ठाकुर जी के अतिरिक्त दर्शन कर सकेंगे.
मंदिर में दर्शन का समय बढ़ा
विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यायालय सिविल जज ने मंदिर प्रशासन को समय सीमा अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. मंदिर शीतकालीन प्रातः 7:30 से दोपहर 1 बजे तक दर्शन होंगे और सांय काल 5:00 से रात्रि 10:30 तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. गर्मी में प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:30 दर्शन खुलेंगे और सांय काल मे 5:00 से रात्रि 10:30 तक दर्शन खुलेंगे. पहले दिन भर में श्रद्धालु 8:30 घंटे ही दर्शन कर पाते थे, लेकिन अब नई व्यवस्था को लेकर 11 घंटे श्रद्धालु दर्शन करेंगे.