उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी जॉइन करने पर बोलीं सपना चौधरी, अच्छाई के साथ जाने में कोई बुराई नहीं है - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंची सपना चौधरी ने बरखा बाहर कार्यक्रम में अपना डांस परफॉर्मेंस दी. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी जॉइन करने के सवालों पर जवाब दिए.

सपना चौधरी

By

Published : Jul 8, 2019, 1:08 PM IST

मथुरा: संस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित बरखा बाहर कार्यक्रम में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर सपना चौधरी ने कहा कि मैं अच्छाई की तरफ जाना चाहती हूं, जहां पूरे देश का झुकाव है.

अच्छाई के साथ जाने में कोई बुराई नहीं है. जरूरी नहीं है कि जब हम किसी को कुछ दे तो वह भी हमें कुछ दे. पार्टी में किसी पद पर रहकर ही सेवा करना जरूरी नहीं है. वैसे भी सेवा कर सकते हैं मैं पार्टी के लिए प्रचार करूंगी.

सांस्कृतिक विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं सपना चौधरी.

सपना चौधरी ने कही ये बातें-

  • आपकी एंट्री लोकसभा चुनाव से पहले होनी थी, इसके सवाल पर कहा कि मेरा मानना शुरू से यही है कि अगर आप कोई भी काम करो तो 'गिव एंड टेक' हर काम में नहीं होता.
  • हर कोई अपने देश के लिए कुछ ना कुछ करने का जज्बा रखता है. कुछ ना कुछ किसी ना किसी को प्लेटफॉर्म चाहिए होता है.
  • जरूरी नहीं है कि हम पॉलिटिकल पार्टी को ज्वाइन करके उसमें कुछ सदस्य बनकर ही सेवा कर सके, वैसे भी सेवा कर सकते हैं.
  • क्या आपने मनोज तिवारी जी से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है, इस सवाल पर सपना चौधरी ने कहा कि ऐसा नहीं है वह बहुत अच्छे इंसान हैं.
  • हमारी बहुत गहरी दोस्ती भी रही है. शुरू से बच्चा समझ के उन्होंने मुझे कुछ ना कुछ समझाया है.
  • उन्होंने नहीं बोला ना ही कभी फोर्स किया इस चीज के लिए, लेकिन मैंने बोला था जब भी मैं कुछ भी करूंगी तो मीडिया को बताकर जरूर करूंगी.
  • सपना ने कहा कि मैं बीजेपी के लिए प्रचार करूंगी. लड़ना जरूरी नहीं है.
  • यूपी के बारे में क्या ख्याल रखती हैं इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं यूपी के बारे में नहीं पूरी नॉर्थ इंडिया के बारे में सोचती हूं कि हम लोगों का दिल बहुत साफ है.
  • दिल के बड़े 'नीट एंड क्लीन' इंसान हैं हम. हम दिमाग से काम नहीं करते. हम जो भी करते हैं दिल से करते हैं.

कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर सपना चौधरी ने कहा-

  • चर्चा तो बहुत कुछ चलती है. चर्चा तो यह भी है कि मेरे दो बच्चे हैं, पर ऐसा कुछ भी नहीं है.
  • चर्चा तो मैं किसी की भी नहीं रोक सकती, लेकिन हां यह कह सकती हूं जो पूछना हो स्ट्रेट फारवर्ड मुझसे पूछिए.
  • मैं बता सकती हूं मेरे बारे में, कोई दूसरा इंसान नहीं बता सकता.

सपना चौधरी ने कहा कि डांस करना कोई बुराई नहीं होती. मैं यहां डांस करके ही पहुंची हूं, डांस हर जगह होता है. आपके ब्याह में होता है, बरातों में होता है. डांस एक वह चीज है जब आप दिल से खुश हो तो वह दिल से निकलता है, और दिल से निकली हुई चीजें हमेशा अच्छी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details