मथुरा:जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अड्डा गांव में दबंगों द्वारा दलित परिवार के साथ उनके प्रत्याशी को वोट न डालने पर जमकर मारपीट की गई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के चलते और दबंगों द्वारा लगातार प्रताड़ित करने के चलते पीड़ित परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो गया. पलायन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों द्वारा समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ित परिवार को शांत कराया.
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना प्रकाश में आई थी. पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर शांति व्यवस्था है पलायन जैसी कोई स्थिति नहीं है. वहीं, जब क्षेत्राधिकारी से पूछा गया कि दबंगों द्वारा उनके प्रत्याशी को वोट न डालने पर दलित परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.
पीड़ित परिवार ने जो तहरीर दी है उसी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी सच्चाई होगी उसे प्रकाश में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के बारे में उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो जांच की जाएगी और जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.