मथुरा :शेरगढ़ थाना क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे सुरेंद्र नाम के व्यक्ति की 8 एकड़ फसल में गांव के ही कुछ दबंगों ने केमिकल डालकर खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया. सुरेन्द्र ने अपने खेत में गेहूं की फसल उगाई थी. इसी बीच सुरेंद्र जब नोएडा में था तो दबंगों ने खड़ी फसल में केमिकल डालकर उसे बर्बाद कर दिया.
मथुरा : दबंगों ने केमिकल डालकर बर्बाद कर दी 8 एकड़ की फसल
जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में दबंगों ने सुरेन्द्र नाम के व्यक्ति की 8 एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद कर दी. इसके बाद सुरेन्द्र ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस की तरफ से जांच के लिए कृषि अनुसंधान की टीम को मौके पर भेजा. टीम ने खेत पर जाकर जांच के लिए सैंपल भेजे हैं.
बर्बाद फसल की जांच के लिए पहुंची कृषि अनुसंधान की टीम
कैसे बर्बाद हुई सुरेन्द्र की फसल?
- सुरेन्द्र नोएडा में रहता है और मथुरा में यमुना किनारे उसने जमीन खरीदी थी.
- इसी जमीन पर उसने गेहूं की फसल उगाई थी.
- इसी बीच सुरेन्द्र वापस मथुरा लौट गए और सोचा कि गेहूं काटने के समय वापस आएंगे.
- कुछ समय बाद जब सुरेन्द्र वापस आए तो फसल की हालत देखकर दंग रह गए.
- करीब 8 एकड़ की खड़ी फसल को दबंगों ने केमिकल डालकर बर्बाद कर दिया था.
- इसके बाद सुरेन्द्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
- पुलिस ने जांच के लिए कृषि अनुसंधान के वैज्ञानिकों की टीम को मौके पर भेजा.
- वैज्ञानिकों ने मौके पर पहुंचकर फसल का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.
सुरेन्द्र नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी. उसकी जांच के लिए हमलोग यहां आए हैं. फसल तो बर्बाद हो गई है. अब जांच रिपोर्ट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है.
- विभाती चतुर्वेदी, एसडीओ कृषि अनुसंधान