उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : झूठी गवाही न देना परिवार को पड़ा भारी, दबंगों ने कर दी पिटाई - दो पक्षों में विवाद

उत्तर प्रदेश में मथुरा के छाता थाना क्षेत्र से दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसके गांव का दबंग एक मुकदमे में झूठी गवाही देने का दबाव बना रहा था, जिसका विरोध करने पर उसके परिवार के साथ मारपीट की गई.

झूठी गवाही न देने पर दबंगों ने पीटा.

By

Published : Sep 9, 2019, 6:58 PM IST

मथुरा : दो पक्षों में हुए विवाद के मुकदमे में झूठी गवाही देने के लिए दबंगों ने युवक पर दबाव बनाया था. युवक ने झूठी गवाही देने से साफ इंकार कर दिया, तो दबंगों ने युवक और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की. जिसकी पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने भी दबंगों के रसूख के आगे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

झूठी गवाही न देने पर दबंगों ने पीटा.

झूठी गवाही न देने पर दबंगों ने पीटा

  • मामला छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तरौली जनूवी गांव का है.
  • लखपत को गांव के रहने वाले दबंग बलराम ने एक मामले में झूठी गवाही देने का दबाव बनाया था.
  • लखपत ने झूठी गवाही देने से साफ इनकार कर दिया और एफिडेविट लगाकर न्यायालय में साफ कर दिया कि, वह घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं था .
  • झूठी गवाही न देने पर गुस्साये दबंगों ने लखपत को पूरे परिवार सहित जमकर मारा पीटा और गवाही देने का दबाव बनाने लगा.
  • पीड़ित परिवार न्याय के लिए थाने पहुंचा तो थाने में भी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई, लिहाजा पीड़ित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें-मथुरा: दंपति ने लगाई यमुना से छलांग, तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details