मथुरा:वृंदावन में यमुना नदी के किनारे 10 नवंबर से शुरू होने जा रहे ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करते नजर आएंगे. महाभारत के प्रमुख कलाकार दुर्योधन के रूप में पुनीत इस्सर, भजन गायक अनूप जलोटा, भजन गायिका प्रिया मलिक सहित कई कलाकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. ब्रज रज महोत्सव में पूरे देश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी.
धर्म नगरी वृंदावन यमुना नदी के किनारे 10 से 19 नवंबर तक हुनर हाट ब्रज रज महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं, दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी मनोरंजन की पूरी सुविधाएं उपलब्ध है.
जानकारी देती सांसद हेमा मालिनी. पर्यटकों को बढ़ावा
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वृंदावन यमुना नदी के किनारे हुनर हाट ब्रज ब्रज महोत्सव कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के हुनरता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए युवाओं के भविष्य संवारने के लिए एक पहल की जा रही है. इस कार्यक्रम में देश के अनेक प्रांतों की झलक और सांस्कृतिक कार्यक्रम और खान पीन का झलक देखने को मिलेगा ताकि मथुरा विश्व पटल पर अपनी पहचान और विकसित कर सके.
प्रांगण में लगेंगे 200 हॉट स्टॉल
हुनर हाट ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम के प्रांगण में अनेक प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. जिसमें देश के कई प्रांतों से कलाकार पहुंच रहे हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से 200 आर्टिजनों द्वारा स्टाल लगाई गई है साथ ही खाने-पीने के लिए फूड कोर्ट बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और सांस्कृतिक मंच तैयार किया गया है.
फिल्मी हस्तियों का लगेगा जमावड़ा
ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम में सुबह और शाम बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करते नजर आएंगे. इसमें प्रमुख हैं महाभारत में दुर्योधन का पात्र निभाने वाले पुनीत इस्सर, भजन गायक अनूप जलोटा और ओसमान मीर, कथक डांसर सदानंद विश्वास, सूफी गायक कैलाश खेर, भजन गायिका प्रिया मलिक, अंकित बत्रा और कलाकार अनूप कपूर अपनी प्रस्तुति से समां बांध देंगे.
अभिनेता पुनीत इस्सर ने लोगों से अपील की है कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वृंदावन यमुना नदी के किनारे लगने जा रहे ब्रजराज महोत्सव हुनर हाट कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियां पहुंचेंगे तो वहीं सांस्कृतिक मंच पर कर्ण और अर्जुन के बाणों की वर्षा होगी. भीम और दुर्योधन की एक दूसरे से गदा टकराएगी. ब्रज में एक बहुत अच्छा कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके लिए मैं सीएम योगी और सांसद हेमा मालिनी का धन्यवाद करना चाहता हूं. सांसद और कलाकार हेमा मालिनी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए वे खुद 10 दिनों के लिए यहां आई हैं. बॉलीवुड के कई कलाकार यहां पहुंच रहे हैं. यहां एक अच्छा कार्यक्रम होने जा रहा है.
इसे भी पढे़ं-ब्रज रज उत्सव का मान बढ़ाएंगी फिल्मी हस्तियां, हुनर हाट में लगेंगे देशभर के स्टॉल