मथुरा:कान्हा की नगरी में श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव उत्सव 24 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. जहां इस बार 12 सौ कलाकार अलग-अलग प्रस्तुति पेश करेंगे. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बातचीत में बताया कि मुंबई के प्रसिद्ध गीतकार शंकर महादेवन भी जन्माष्टमी पर्व पर गीत गाते हुए नजर आएंगे.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन. इसे भी पढ़ें-मथुरा: जन्माष्टमी की हुई भव्य तैयारी, विदेशी श्रद्धालु भी बोलेंगे जय बांके बिहारी
जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
- भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भव्यता से मनाने के लिए शासन ही नहीं प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है.
- 23से 25 अगस्त तक शहर में अलग-अलग जगहों पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.
- इस बार अलग-अलग प्रांतों से आ रहे 1200 कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: जन्माष्टमी के भव्य आयोजन पर सरकार का पूरा जोर
इस बार श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव भव्य और अनूठे तरीके से मनाया जाएगा. अलग-अलग प्रांतों के 1200 कलाकार अपनी अलग-अलग प्रस्तुति पेश करेंगे. जन्माष्टमी पर्व पर मुंबई के प्रसिद्ध गीतकार शंकर महादेवन मथुरा पहुंचेंगे. जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी , सांसद हेमा मालिनी और कई कैबिनेट मंत्री मथुरा पहुंचेंगे.
-लक्ष्मी नारायण चौधरी, कैबिनेट मंत्री