उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में संत पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार - attack on saint in mathura

यूपी के मथुरा में पूर्व गोरिया मठ के अध्यक्ष संत तमाल कृष्ण दास महाराज पर हुए हमले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में शामिल एक आरोपी अब भी फरार है.

mathura news
वृंदावन कोतवाली

By

Published : May 14, 2020, 5:30 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमली तला के पूर्व गोरिया मठ के अध्यक्ष संत तमाल कृष्ण दास महाराज पर हुए हमले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. घटना में शामिल एक आरोपी अब भी फरार है.

बता दें कि वर्चस्व को लेकर पूर्व गोरिया मठ के अध्यक्ष बाल कृष्ण दास महाराज के साथ वर्तमान गोरिया मठ के अध्यक्ष के अनुयायियों ने जानलेवा हमला करते हुए जमकर मारपीट की थी. इस हमले में तमाल कृष्ण दास महाराज गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसमें चार आरोपियों के नाम सामने आए थे. जिन्होंने तमाल कृष्ण दास महाराज के साथ मारपीट की थी.

क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद तिवारी ने बताया कि वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर स्थित इमली तला गोरिया मठ के महंत तमाल कृष्ण दास महाराज जब इमली तला आश्रम पर थे उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इसमें सच्चिदानंद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे हुए गोविंदा और जगन्नाथ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी गोविंद सिंह जो सिक्योरिटी गार्ड है, वह भी घटना में शामिल था, इसकी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details