मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में तैनात सीआरपीएफ जवान पर विधवा महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला ने सीआरपीएफ जवान के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
CRPF जवान पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - rape in mathura
यूपी के मथुरा में सीआरपीएफ जवान पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शहर के नगर कोतवाली में 40 वर्षीय महिला ने श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में तैनात सीआरपीएफ के एएसआई महावीर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित महिला ने महावीर पर शादी का झांसा देकर 2 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. एएसआई महावीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुरुवार दोपहर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.
पीड़िता को भेजा डॉक्टरी परीक्षण के लिए
सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान महावीर के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म करने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पीड़ित महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.