मथुरा: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र की ऑफिसर कॉलोनी के पास बी-16 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात जवान ने सरकारी राइफल से ड्यूटी के दौरान गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक सीआरपीएफ जवान का नाम विजय कुमार मीणा है. वह राजस्थान के करौली जिले का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या. सरकारी राइफल गोली मारकर जवान ने की आत्महत्या
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बी 16 बटालियन में तैनात जवान विजय कुमार मीणा ने ड्यूटी के दौरान सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के जवान मौके पर पहुंचे. विजय कुमार मीणा को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया.
2018 से मथुरा में तैनात था
32 वर्षीय विजय कुमार मीणा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मथुरा में 2018 से तैनात था. सोमवार को सुबह 8:00 बजे विजय कुमार मीणा ने अपनी सिविल लाइन चेक पोस्ट पर पहुंचा. दोपहर 1:30 पर सरकारी राइफल विजय कुमार मीणा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है.
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की बी-16 बटालियन में तैनात विजय कुमार मीणा ने सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक विजय कुमार मीणा 2013 बैच सिपाही थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.