मथुरा:कोरोना से बचाव के लिए सरकार की तरफ से मंदिरों को सशर्त खोले जाने की छूट दी गई है. अधिकतर लोगों की तरफ से गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. ऐसा ही नजारा सावन के पहले सोमवार को धर्म की नगरी वृंदावन में भी देखा गया. यहां गोपेश्वर महादेव मंदिर पर पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मगर पुलिस ने भक्तों की आस्था का सम्मान करने के साथ ही नियमों का पालन भी बखूबी कराया. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों के पुजारियों ने मंदिरों के पट बंद कर दिए.
श्रद्धालुओं को परेशानी
सावन के पहले सोमवार को गोपेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके चलते पुजारियों ने कई मंदिरों के पट बंद कर दिए. लोगों को बताया गया कि वह सहयोग करेंगे, तभी वह भगवान के दर्शन कर पाएंगे. श्रद्धालु शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक-एक करके ही भगवान के दर्शन हो पा रहे हैं और पूजा अर्चना में भी काफी परेशानी हो रही है. जब तक कोरोना संक्रमण चल रहा है, जब तक इसी तरह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जब कोरोना खत्म होगा, इसके बाद ही भक्त अपने आराध्य के ठीक तरह से दर्शन कर पाएंगे.