उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक के कैश काउंटर से दस लाख चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

मथुरा में बैंक से दस लाख की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

etv bharat
मथुरा

By

Published : Oct 23, 2022, 8:12 PM IST

मथुरा:जनपद में 8 सिंतबर को जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहा स्थित सहकारी बैंक के कैश काउंटर से दस लाख रुपए लेकर बदमाश चंपत हो गए थे. ये पैसे शाखा प्रबंधक ने खाताधारकों को देने के लिए मुख्यालय से मंगाए थे. यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग था. रविवार को पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी प्रशांत उर्फ गिलकी को शहीद मूर्ति गांव चौमुहा के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से बैंक से चोरी किए गए रुपयों में 9 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. पुलिस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत 8 सितंबर को सहकारी बैंक में के कैश काउंटर से 10 लाख की चोरी हुई थी. चोरी का सीसीटीवी फुटेज था. इस घटना में रविवार को थाना जैंत पुलिस को सफलता मिली है. इस घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.अभियुक्त के पास से 9 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.इस घटना के खुलासे के लिए थाना जैंत पुलिस, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम काफी समय से लगी हुई थी.

यह भी पढे़ं: सहारनपुर में एक किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details