मथुरा: राया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त यामीन किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस ने ककरेटिया नहर के पास चेकिंग लगा दी गई. चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल हो गया.
जानिए क्या पूरा है मामला-
- मामाला जिले के राया थाना क्षेत्र का है.
- यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ककरेटिया नहर के पास चेकिंग कर रही थी.
- कुछ देर बाद एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया.
- पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने तमंचे से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
- पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कि, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया.
- पुलिस बदमाश गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है.