उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश - police encounter in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस और शराब माफिया के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल बदमाश.

By

Published : Sep 2, 2019, 7:38 AM IST

मथुरा: राया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त यामीन किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस ने ककरेटिया नहर के पास चेकिंग लगा दी गई. चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल हो गया.

जानकारी देते एसपी सिटी अशोक कुमार.

जानिए क्या पूरा है मामला-

  • मामाला जिले के राया थाना क्षेत्र का है.
  • यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ककरेटिया नहर के पास चेकिंग कर रही थी.
  • कुछ देर बाद एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया.
  • पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने तमंचे से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
  • पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कि, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया.
  • पुलिस बदमाश गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश घायल

पूछताछ पर बदमाश ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग गैंग बनाकर थाना महावन क्षेत्र में अवैध शराब बेचते थे. बदमाश के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details