उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरसाना पुलिस ने लिया एक्शन, शातिर अपराधी शाहुन की लाखों की संपत्ति कुर्क - शाहुन की लाखों की संपत्ति कुर्क

मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के हाथिया गांव में पुलिस ने शाहुन नामक अपराधी की 24 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया है.

etv bharat
शाहुन की लाखों की संपत्ति कुर्क

By

Published : Apr 29, 2022, 9:02 PM IST

मथुरा :उत्तर प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों को चिह्नित कर उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथिया गांव में बरसाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान शाहुन नामक अपराधी की 24 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है.

क्षेत्र अधिकारी गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया कि थाना बरसाना क्षेत्र के शातिर गैंगस्टर शाहुन के खिलाफ शुक्रवार को संपत्ति जब्ती करण की कार्रवाई की गई है. साथ ही संबंधित को नोटिस तामिल भी करा दी गई है. अभियुक्त के खिलाफ कुल आठ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख्तार अंसारी के सहयोगी आनंद कुमार यादव की संपत्ति कुर्क

वहीं, क्षेत्र अधिकारी गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने आगे बताया कि जुम्मे की नमाज को देखते हुए शहर भर में पैदल मार्च निकाला गया. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details