उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली, काफी दिनों से थी उसकी तलाश - मथुरा में पुलिस एनकाउंटर

मथुरा में एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश गोली लगने के दौरान घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को काफी दिनों से इस बदमाश की तलाश थी. पुलिस इसके अन्य साथियों को भी ढूंढ रही है.

पुलिस एनकाउंटर
पुलिस एनकाउंटर

By

Published : Dec 25, 2022, 8:48 AM IST

मथुरा:जनपद में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुठभेड़ का अभियान चला रखा है. शनिवार देर रात शेरगढ़ थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मैं एक बदमाश को गोली लग गई. बदमाश को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पिछले कई दिनों से बदमाश की तलाश कर रही थी. बदमाश कई घटनाओं में वांछित चल रहा था.

शेरगढ़ थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस ने करीब रात 12 बजे के बाद एक मोटरसाइकिल पर आते हुए युवक को रोकने का इशारा दिया. लेकिन, बाइक सवार युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. युवक असरूद्दीन निवासी शेरगढ़ का बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की.

पिछले दिनों देहात क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही थीं. पुलिस को देर रात सूचना मिली कि शेरगढ़ इलाके में कुछ बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक सवार बदमाश असरूद्दीन को गिरफ्तार किया, जोकि पिछली कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था. पुलिस अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें:होटल की छत से गिरा युवक, महिला मित्र के साथ मना रहा था जन्मदिन

एसपी देहात त्रिगुन बेसन ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शेरगढ़ छाता मार्ग पर बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details