मथुरा:जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश दुर्गपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश दुर्गपाल पर पत्रकार की हत्या का मामला भी दर्ज है.
मथुरा: मुठभेड़ में पकड़ा गया इनामी बदमाश
जिले की पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश पर पत्रकार के भाई की हत्या का भी केस दर्ज है. वहीं मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पकड़ा गया इनामी बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश
- गोवर्धन में जमीन विवाद को लेकर स्थानीय पत्रकार के भाई झम्मन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
- मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई.
- पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25000 का इनामी बदमाश दुर्गपाल को गिरफ्तार कर लिया.
पत्रकार के भाई की हत्या के मामले में दुर्गपाल फरार चल रहा है. उसको पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. उस पर 302 का मुकदमा और 25000 रुपये का इनाम इनाम घोषित था. वहीं बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-सतपाल सिंह, दारोगा