मथुरा:तीन दिन पूर्व जिला अस्पताल से इलाज के दौरान शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. बुधवार सुबह तड़के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में फरार बदमाश और एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शेरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात से बदमाश होने की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए बुधवार सुबह तड़के बाइक पर आते दो लोगों को रुकने का इशारा दिया. लेकिन, उन लोगों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बाइक सवारों पर फायरिंग की और दो बदमाश असरु ओर मिंशर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
25 दिसंबर की रात को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश असरु निवासी शेरगढ़ को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, 26 दिसंबर सुबह इलाज के दौरान शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया. असरु चोरी और लूट के एक दर्जन मामलों में कई महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद एक अन्य साथी के साथ उसे गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:AMU में तमंचा लहराते हुए दबंगों ने कश्मीरी छात्रों को दी धमकी, अमित शाह से लगाई सुरक्षा की गुहार
एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि 3 दिन पूर्व जिला अस्पताल से इलाज के दौरान फरार शातिर बदमाश असरु को पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. असरु अपने साथी मिंशर के घर पर जाकर छिप गया था. पुलिस ने मंगलवार देर रात से ही शेरगढ़ इलाके में घेराबंदी कर रखी थी. मौके से तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.