उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में हाईवे पर युवक की गोली मारकर हत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस - mathura today news

मथुरा में हाईवे पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 1:01 PM IST

मथुराः जनपद के हाईवे पर एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. अज्ञात युवक के गर्दन और सीने में गोली मारी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

पुलिस ने ग्रामीणों को शव दिखाकर शिनाख्त का प्रयास किया है. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आसपास के लोग भी शव की शिनाख्त नहीं कर सके हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का तरीका मालूम पड़ेगा.

एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा से आगरा की साइड एक शव सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में ले लिया. शव से ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली जिससे शिनाख्त हो सके. आसपास के लोगों को शव दिखाकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही शव की शिनाख्त कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का तरीका स्पष्ट होगा. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ेंः गुरुद्वारा सेवादार को विदेश से खालिस्तान समर्थक की धमकी, सीएम योगी से शिकायत करना पड़ेगा जान पर भारी

ये भी पढ़ेंः अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पहली बार यात्रियों के लिए पटरी पर दौड़ेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details