मथुरा :हाईवे थाना क्षेत्र के निधिवन कॉलोनी में एक पिता पर अपनी एक माह की बच्ची की हत्या करने का आरोप लगा है. मां ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला :हाईवे थाना क्षेत्र के निधिवन कॉलोनी की रहने वाली प्रीति पत्नी रोहतास शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. महिला ने बताया कि 13 अगस्त 2023 को उसके पति रोहतास एवं अन्य ससुरालीजनों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसकी तीन बेटियां हैं. बेटियों को जन्म देने से नाराज पति ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद तीनों बेटियों को ससुरालियों ने अपने पास ही रख लिया. इनमें एक बच्ची अभी एक माह की ही थी.